वाराणसी: ट्रैक्टर ट्राली से भिड़े बाइक सवार, एक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सारनाथ के सिंहपुर डंडन बाबा कुटिया के सामने रिंग रोड पर गुरुवार शाम ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर बाइक सवार लकड़ी कारोबारी की मौत हो गई। जबकि साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। चोलापुर के भोहर निवासी कमलेश कुमार राजभर (48 वर्ष) और कोतवाली के गोला बाजार के श्रीनगर निवासी पुजारी उर्फ बिहारी (45) लकड़ी का कारोबार करते थे। दोनों कारोबार के सिलसिले में ही मुर्दहा (चोलापुर) गये थे।
लकड़ी चिरवाने की जानकारी लेने के लिए सारनाथ स्थित नई बाजार स्थित आरा मशीन पर जा रहे थे। बाइक बिहारी चला रहा था। सिंहपुर डंडन बाबा कुटिया के सामने डीजल खत्म होने के कारण ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर ही रुका था। चालक डीजल लाने चला गया था। पीछे से आ रही बाइक ट्राली के कोने से टकरा गई। बाइक की रफ्तार तेज थी। गिरने के बाद बिहारी के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट आई, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कमलेश का बायां पैर टूट गया। वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।