नया सवेरा नेटवर्कआगरा। रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान गुजरात से लायी जा रही 108 फिट लंबी धूपबत्ती श्रद्धालुओं के बीच आस्था की सुगंध में चार चांद लगायेगी। श्री राम मंदिर को महकाने के लिए गुजरात के वडोदरा से 108 फीट लंबी धूप बत्ती अयोध्या ले जाई जा रही है। भरतपुर से होते हुए आगरा के फतेहपुर सीकरी और किरावली पर यह धूपबत्ती पहुंची। इसके पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में लोग हाईवे पर पहुंच गए और धूपबत्ती को देखकर जय श्री राम के नारे लगाने लगे।
 |
विज्ञापन
|
 |
Ad |
 |
विज्ञापन
|