नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में नामजद आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या में शामिल तीनों आरोपियों के मामले की सुनवाई सोमवार को टल गई। अब इस मामले की सुनवाई 24 जनवरी को होगी।. जिला अधिशासी अधिवक्ता (फौजदारी) गुलाब चन्द्र अग्रहरि ने बताया कि तीनो आरोपियों लवलेश तिवारी, मोहित उर्फ सनी सिंह और अरूण मौर्या को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश दिनेश गौतम के ट्रेनिंग में होने के कारण माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या के मामले में फिर सुनवाई टल गई है। मामले की अगली सुनवाई अब 24 जनवरी को होगी।
 |
Advt.
|
 |
विज्ञापन
|
 |
Ad
|