प्रयागराज: तीन दोस्तों ने की थी 13 लाख की चोरी, दो गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। करामत की चौकी में रहने वाले थोक व्यापारी मो. शाहबाज की बहन की शादी के दिन 13 लाख रुपये चोरी करने वाले गैंग का करेली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सोमवार को करेली पुलिस ने चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनका तीसरा साथी फरार है। इनके पास से चोरी के छह लाख 39 हजार रुपये बरामद किए हैं। इसके अलावा आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस और एक बाइक भी मिली है।
एसीपी पुष्कर वर्मा ने बताया कि मो. शाहबाज के घर चार चार जनवरी की रात चोरी हुई थी। करेली पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही थी। एसओजी की मदद से पुलिस ने गौसनगर निवासी शमीम खान और हड्डी गोदाम निवासी मो. हसनैन उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया। इनका तीसरा साथी राजा फरार है। पुलिस की मानें तो तीनों युवक रात में घूमने निकलते थे। ताला बंद घर देखकर उसमें चोरी कर लेते थे। पकड़े गए आरोपियों में एक की जूते की दुकान है तो दूसरा ई-रिक्शा चलाता था।
पुलिस की मानें तो लाखों रुपये चोरी करने के बाद ऐश करने लगे थे। सबसे पहले चोरी के रुपयों से महंगा मोबाइल फोन खरीदा। रात में शराब की पार्टी करते थे। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल गई और दो आरोपी पकड़े गए। तीसरे आरोपी राजा के पास चोरी का बाकी माल है। इस खुलासे में एसओजी प्रभारी आशीष चौबे और करेली इंस्पेक्टर अमरनाथ राय की टीम शामिल रही।