बेटी और उसके प्रेमी की हत्या करके पहुंचा कोतवाली, दंग रह गई पुलिस... जानिए मामला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बदायूं। जिले के कोतवाली बिल्सी क्षेत्र में मंगलवार सुबह आनर किलिंग की घटना में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की फावड़े से हत्या कर दी और बाद में कोतवाली पहुंचकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर । पुलिस सूत्रों ने बताया कि परौली गांव निवासी अनुसूचित जाति के सचिन (20) का गांव की ही सजातीय महेश की बेटी नीतू (20) से लगभग दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों को भी इसकी जानकारी थी। इस प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति थी। परिजनों ने प्रेमी युगल को रोकने के काफी प्रयास भी किया मगर दोनों किसी न किसी तरह संपर्क में बने रहे थे और मौका निकाल कर एक दूसरे से मिला करते थे।
सोमवार आधी रात को सचिन नीतू से मिलने उसके घर पर आया। घर के दरवाजे पर ही दोनों बैठे थे। सुबह लगभग साढ़े चार बजे आहट पाकर नीतू के परिजन जाग गए और सभी ने मिलकर सचिन व नीतू पर हमला कर दिया। परिजनों ने दोनों को जमकर पीटा। इस बीच नीतू के पिता महेश ने फावड़े से प्रहार कर दरवाजे से चंद कदम दूर दोनों की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद लड़की के अन्य परिजन तो मौके से फरार हो गए जबकि पिता महेश फावड़ा लेकर कोतवाली पहुंचा और वहां सरेंडर कर दिया।
एसएसपी/डीआईजी डॉ ओपी सिंह ने बताया कि बिल्सी थाना क्षेत्र के ग्राम परोली में आज प्रातः साढ़े चार बजे के आसपास 20 वर्षीय लड़का लड़की जो एक ही जाति से हैं, जिनका आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा था।उनको मिलते हुए लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया। इसके बाद लड़की के पिता और परिजनों द्वारा दोनों की फावड़े से हत्या कर दी गई। लड़की के पिता ने थाने में फावड़े के साथ आकर आत्मसमर्पण कर दिया है। लड़के पक्ष की तरफ से हत्या की तहरीर दी गई है जिसका अभियोग थाने में पंजीकृत किया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्यवाही के लिए थाना पुलिस को निर्देशित किया गया है।
![]() |
Advt. |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Ad |