शक्त होते नियम बढ़ता भ्रष्टाचार | #NayaSaveraNetwork

पं.जमदग्निपुरी


नया सवेरा नेटवर्क

अभी हाल ही में भारत सरकार ने संसद में तीन बिल पास किए हैं|जिसमें एक बिल ऐसा है जो न जनता के हित में है न सरकार के|यह बिल लूटतंत्र को बढ़ावा देने वाला है|सरकारी तंत्र को खुली लूट को छूट देने वाला है|परिवहन में जो नया नियम बनकर आया है|यह वाहन चालकों के लिए फाँसी के समान है|सरकार को इसपर पुनर्विचार कर इसे वापस लेना चाहिए|जिस तरह का दंड विधान लगाया है,इससे पुलिसिया मनमानी बढ़ेगी|बिना वजह वाहन चालकों की परेशानी बढ़ेगी|अधिक दंड लगा देने से समस्या का हल नहीं है|जो तर्क सरकार दे रही है वह सही हो सकता है|मगर कुछ परसेंट ही|क्योंकि बहुत सारी दुर्घटना औरों की गलती से होती है|इसका निवारण कैसे होगा|इसका निवारण करने की विधि पर भी विचार करना चाहिए न की बिना सोंचे विचारे तानाशाही फरमान जारी कर देना चाहिए|

यह जो परिवहन का नियम आया है यह पूरी तरह फाँसीवादी है|इससे पुलिस महकमा की चाँदी होगी और गरीब वाहन चालकों की बरवादी होगी|सरकार ने गरीब वाहन चालकों के बारे में तनिक भी विचार नहीं किया है|इस कानून से अमीरजादे उद्दंड वाहन चालको पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा|क्योंकि उनके लिए कोई नियम कानून मायने नहीं रखता|पुलिस वाले उनके इशारों पर ही नाचते हैं|फर्क गरीब वाहन चालकों पर पड़ेगा जो नौकरी कर रहे हैं|आटो या टैक्सी चलाकर जीवन यापन कर रहे हैं|उनकी पहचान ऊपर तक होती नहीं,इसलिए वही पुलिस की बदमाशी का शिकार होते आये हैं और अब तो और अधिक होंगे|क्योंकि जितना अधिक दंड उतनी पुलिस वालों की कमाई|उतनी ही गरीब वाहन चालकों की परेशानी|

     मैं ये नहीं कहता कि गलती की सजा नहीं होनी चाहिए|होनी चाहिए|मगर बिना प्रमाण के हो तो वह भी गलत है|जिसका समर्थन नहीं किया जा सकता|परिवहन में हर वाहन में कुछ न कुछ कमी रहती है|जिसे पूरी तरह दूर नहीं किया जा सकता|इसी कमी का फायदा पुलिस वाले गरीब वाहन चालको से उठाते हैं|क्योंकि गरीब कुछ उनका उखाड़ नहीं सकता|वही अमीरजादे कुछ भी करके साफ निकल जाते हैं|उनके साथ कुछ नहीं होता|क्योंकि उनकी पहुँच ऊपर तक है|उस पर कोई सरकार न नकेल लगा पाई है न लगा पा रही है|यदि लगा पाती तो आज अमीरजादों के 12 वर्ष के बच्चे मोटरसाइकिल चलाते नहीं दिखते|कई बार तो उनके अभिभावक सिखाते भी मिल जाते हैं|उन पर आजतक कोई कार्यवाई नहीं हुई|जानते है क्यों?क्योंकि उनकी पहुँच ऊपर तक है|उनकी पहुँच ऊपर तक इसलिए है कि उनके पास पैसा है|इसलिए पुलिस वाले उनको गलती करने की छूट दे रखे हैं|और इन्हीं अमीर जादों की देखी देखा कुछ गरीब भी गलती कर बैठते हैं|और सजा के भागीदार बनते हैं|सरकार को एक नियम यह बनाना चाहिए कि प्रेरित करने वाले के खिलाफ|जो किसी भी तरह के अपराध को करने के लिए प्रेरित कर रहा है|उससे ही कठोर दंड वसूली का विधान करना चाहिए|जिस तरह का अपराध प्रेरणा से हुआ हो उसी तरह का दंड विधान बनाना चाहिए|परिवहन में बहुत सारी गलतियाँ प्रेरित करने से ही होती हैं|इसलिए प्रेरित की हुई गलती के बारे में अधिक विचार करना चाहिए था|पर उस पर नहीं किया गया|क्योंकि सरकार खुद फँस जायेगी यदि उपरोक्त विषय पर नियम बनाती है तो! क्योंकि बहुत सारे अपराध तो सरकार की ही प्रेरणा से प्रेरित होते हैं|जैसे यह नया परिवहन नियम है|यह भी पुलिस को लूटने के लिए प्रेरित करेगा|सरकार इसलिए इस विषय पर विचार नहीं करेगी|अपने नुकसान वाला नियम नहीं बनायेगी|जो भी बनायेगी गरीब जनता के नुकसान वाला ही बनायेगी|

ये फाँसीवादी कानून जो सरकार ने बिना चर्चा के पास कर लिया,इसमें विपक्ष पूरी तरह से फेलियर रहा है|विपक्ष की मिलीभगत से ही यह कानून मूर्त रूप ले पाया है|विपक्ष बेमतलब के मुद्दे को लेकर खुद को सस्पेंड करवाया है|जिससे सरकार अपनी मनमानी कर ली|जिसका नतीजा यह हुआ कि आज वाहन चालक हड़ताल किए बैठे हैं|जिससे माल की ढुलाई बंद हो गई|जीवनावश्यक वस्तुए जनता से दूर हो रही हैं|जनता की तकलीफें बढ़ रही हैं|सरकार इस पर ध्यान कब देगी|विपक्ष सरकार हटाने के लिये सदन से बाहर हो गई|लेकिन सरकार की जन विरोधी नितियों का कभी विरोध नहीं किया|जिससे सरकार स्वछंद हो गई|और विपक्ष झंड हो गया|सरकार मजबूत होती जा रही है|विपक्ष बस पैसा बनाने में मस्त है|विपक्ष को न्याय व्यवस्था पर भरोसा नहीं है|विपक्ष चाहता है, न खाता न बही,हम जो करें कहें वही सही|इसी के चलते विपक्ष डूब रहा है|जनता परेशान है|सरकार बेलगाम है|

विपक्ष यदि गलत मुद्दे पर सदन से खुद का निलम्बन न करवाती तो आज यह फाँसीवादी जन विरोधी कानून अमल में नहीं आता|मजे की बात देखिए,इस कानून के विरोध में कोई भी विपक्षी विरोध करने नहीं आ रहा है|जबकी इस जन विरोधी कानून को वापस कराने के लिए विपक्ष का दायित्व था|मजबूत मुद्दा था सरकार की नींव हिलाने के लिए|लेकिन इस जनविरोधी कानून का विरोध करने नहीं आये|आये किसका समर्थन करने जो देश को लूट रहा है|जो देश की अस्मिता अखण्डता दाँव पर लगाये है|जो भ्रष्टाचार में आरोपित है|जो गलत है|जो चोरी में लिप्त है|उसका समर्थन कर रहे हैं जिसे खुद के सिवा किसी की परवाह नहीं है|उसे बचाने के लिए सदन में हो हल्ला करके निलम्बित हो लिए|लेकिन जन विरोधी कानून के लिए कोई धरना प्रदर्शन नहीं करना विपक्ष को चोर समझने में जनता हिचकिचा नहीं रही|जनता ए देख रही है कि विपक्ष किस लिए लड़ रहा है|विपक्ष सिर्फ सत्ता पाने के लिए देश लूटने के लिए आतंकियों के लिए देशद्रोहियों के लिए लड़ रहा है|जनता के दुखों से उसे कुछ लेना देना नहीं है|लेना देना होता तो इस फाँसीवादी जन विरोधी कानून के खिलाफ सड़कों पर होते|सदन में इस पर चर्चा किए होते|लेकिन ऐसा न करके निलम्बित होकर सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं|जो कि जनता के गले नहीं उतर रहा|

बर्तमान विपक्ष भयाक्रांत है इसलिए जनहित के मुद्दे उसकी समझ में ही नहीं आ रहा|बौखलाहट में देशविरोधी व जन विरोधी काम कर रहे हैं|जिसको दिन रात गरियाते नहीं थकते जिनकी नीतियों को जन विरोधी देश विरोधी बताते थे|सत्ता पाने के लिए उसी से गठबंधन करने के लिए मेहनत कर रहे हैं|पर जनता जिसके लिए चुनकर सदन में भेजी है उसके लिए न इनके पास समय है न नीति ही है|इसीलिए जनता इन डरे हुए लोगों को और डरा रही है|जब आप जनता के साथ नहीं हो तो जनता आप जैसे नाकारों के साथ क्यों आये|जब जनता ही अपनी लड़ाई लड़ेगी तो बेकार के अपना प्रतिनिधि क्यों चुने|आज भाजपा सशक्त होती जा रही है तो उसमें भाजपा का उतना रोल नहीं है|जितना कि आज के विपक्ष का है|विपक्ष खुद कह रहा है आ बैल मुझे मार|कहने का मतलब ए कि विपक्ष ही भाजपा को अपनी गलत नीतियों के कारण मजबूती दे रहा है|

*Umanath Singh Hr. Sec. School | A Sr. Sec. School Affiliated to CBSE, New Delhi | LKG to Class IX & XI | Registration for ADMISSION OPEN 2024-25 | The Choice of Winners | #Creative Education Plan # Activity Oriented Curriculum # Peaceful & Good Environment # Special Curriculum for Sport & Art # Loving & Caring Teachers # Transport Facility Available | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur (UP) 222180 | CONTACT US - 9415234208, 7705805821, 9839155647 | #NayaSaveraNetwork*
AD


*@mirkashiofficial HEER By MIRKASHI بیر हीर mirkashiofficial1001@gmail.com, Contact us : 918287571753  Hello! Mirkashi is a Fashion brand, with a clean and minimal aesthetic. The identity of Mirkashi starts with the brand aesthetic "Modern Minimalism". The main strength of the brand lies in the effortlessly display a strong urban sense of style, and are constantly experimenting and redefining their fashion boundaries.   We are thrilled to announce the arrival of our new Spring/Summer’23 collection - Vibrant, beautiful and full of life- “HEER”    Please find the look book attached Visit our Instagram page-@mirkashiofficial https://instagram.com/mirkashiofficial?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==*
Advt.




*T K COACHING CLASSES | An Institute of pure and applied knowledge | C.B.S.E & UP BOARD | Admission Open | Class 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th & 12th | Director - Tarkeshwar Sir | Subject - Math, Physics, Chemistry, Biology, English | Mo. 884060 6138, 8802 403517 | Geeta Gyan Mandir Near Suhag Palace, Teachers Colony, Naiganj, Jaunpur*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें