व्यायाम से मोटापा कम नहीं होता? तो फिर 'इन' मसालों की मदद से कम होगा वजन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

आजकल की तनावपूर्ण जिंदगी, अस्वास्थ्यकर जीवनशैली और व्यायाम की कमी के कारण दिन-ब-दिन स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। सबसे आम समस्या वजन बढ़ना है। पिछले कुछ सालों में वजन बढ़ने की समस्या काफी बढ़ गई है। ये बहुत चिंताजनक है। बच्चों, किशोरों, वयस्कों और बुजुर्गों में वजन बढ़ना बढ़ गया है। इस समस्या से निजात पाने के लिए कई प्रयास किए जाते हैं। कभी डाइट तो कभी जिम का सहारा लिया जाता है। हालांकि, अगर ऐसे में आपका वजन कम नहीं हो रहा है तो इसका मतलब है कि आपका मेटाबॉलिज्म धीमा हो रहा है।

धीमा मेटाबॉलिज्म हमारे शरीर पर असर डालता है और वजन बढ़ने लगता है। इसके अलावा, जोड़ों में सूजन, मासिक धर्म की अनियमितता, थकान और उच्च कोलेस्ट्रॉल स्तर की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस समस्या से बचने के लिए आप रसोई के कुछ मसालों की मदद ले सकते हैं। क्योंकि, इन मसालों में आपके शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने की क्षमता होती है। ये मसाले क्या हैं? तो आइए जानें.

हल्दी 

हल्दी में भरपूर मात्रा में औषधीय गुण मौजूद होते हैं। हल्दी में मौजूद ये औषधीय गुण इसे हमारे स्वास्थ्य और त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद बनाते हैं। हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन नामक यौगिक हमारे शरीर में मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा, शरीर काफी मात्रा में कैलोरी भी बर्न करता है। इसलिए हल्दी बहुत फायदेमंद होती है. आप हल्दी को दालों, सब्जियों, सूप और दूध के साथ मिलाकर अपने आहार में शामिल कर सकते हैं।

दालचीनी 

दालचीनी का इस्तेमाल हम कई तरह के खाने में करते हैं. इससे खाने का स्वाद बेहतर हो जाता है. लेकिन, कुछ मेडिकल एक्सपर्ट्स की मानें तो दालचीनी हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में भी फायदेमंद है। दालचीनी में भारी मात्रा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो भूख को कम करने और वजन नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं।

सौंफ 

सौंफ हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है. सौंफ में मौजूद पोषक तत्व हमारे पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने का काम करते हैं। इसके अलावा, सौंफ़ आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने में मदद करती है। भोजन के बाद हमें सोआ अवश्य खाना चाहिए। सौंफ का सेवन करने से खाना तेजी से पचता है और मेटाबॉलिज्म भी बढ़ता है। तो अपनी डाइट में सौंफ को जरूर शामिल करें और अपने वजन घटाने के सफर को और भी आसान बनाएं।


*T K COACHING CLASSES | An Institute of pure and applied knowledge | C.B.S.E & UP BOARD | Admission Open | Class 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th & 12th | Director - Tarkeshwar Sir | Subject - Math, Physics, Chemistry, Biology, English | Mo. 884060 6138, 8802 403517 | Geeta Gyan Mandir Near Suhag Palace, Teachers Colony, Naiganj, Jaunpur*
विज्ञापन




*Happy New Year 2024 : आप सभी जनपद वासियों को डॉ. अभय प्रताप सिंह  एवं  डॉ. सुष्मिता सिंह की तरफ से  नव वर्ष  की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें