जौनपुर: पटना की फुलवारी शहीद में आतंकी लेते थे पनाह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अमेरिका के खिलाफ होता था धरना प्रदर्शन
जौनपुर। श्रमिक विस्फोट कांड की विवेचना के दौरान 22 नवंबर 2005 को विवेचक पटना से 7 किलोमीटर दूर फुलवारी कस्बे में गए। वहां पता चला कि विगत दिनों में कई आतंकवादी गिरफ्तार हुए थे। प्रतिबंधित संगठन सिमी, लश्कर-ए-तैयबा और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों वहां पनाह लेते थे। कस्बे में इमरती सरिया नामक संस्था थी जिसमें शिक्षा के अलावा अनैतिक गतिविधियों आतंकी ओसमा किलदिन के पक्ष में अमेरिका के विरु द्ध धरना प्रदर्शन आदि होता है। फुलवारी शरीफ से संबंधित लोगों में अमेरिकन ट्रेड सेंटर कोलकत्ता का आफताब अंसारी भी रु कता था। उसका संबंध आईएसआई, अलकायदा से रहा।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent