जौनपुर: लाभार्थियों को मिली आवासों की प्रतीकात्मक चाभी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन जौनपुर। अंगुली गांव में गुरु वार को आयोजित चौपाल में मौजूद ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के बाद बीडीओ गौरवेंद्र सिंह ने 55 पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवासों की प्रतीकात्मक चाभी दी। जिसे प्राप्त कर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र व बाल विकास विभाग की तरफ से अन्नप्राशन कराया गया। बीडीओ ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी पात्र व गरीब परिवारों को छत मुहैया अवश्य हो। इसके लिए पीएम व सीएम दो योजनाओं के तहत सुविधाएं दिलाई जा रही है। इसके अलावा सभी घरों में शौचालय,आने जाने के लिए मार्ग, बिजली आदि की ब्यवस्था ग्राम पंचायत व विद्युत विभाग के द्वारा कराई जानी है। जिसके लिए प्रधानों को कहा गया है कि वह बगैर किसी भेदभाव के पात्रों का चयन व योजनाओं का संचालन करें। चौपाल के बाद गांव में संकल्प यात्रा निकाली गई। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष वंशबहादुर पाल, प्रेमचंद्र तिवारी, एडीओ पंचायत राजेश कुमार, अखिलेश वर्मा, रायबहादुर आदि मौजूद रहे।

*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



*Happy New Year 2024: युवा समाजसेवी व जनपद जौनपुर के लोकप्रिय भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह की तरफ़ से नव वर्ष की आप सभी को हार्दिक बधाई  एवं शुभकामनाएं  | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें