जौनपुर: सुजानगंज को हरा नारायणपुर बना यादवेश क्रिकेट कप विजेता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मेडल के साथ विजेता टीम को मिला एक लाख इग्यारह हजार का इनाम
बक्शा जौनपुर। श्रीयादवेश इंटर कॉलेज नौपेड़वा के मैदान पर सोमवार को खेले गए राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बेस्ट ऑफ 3 के मुकाबले में नारायणपुर की टीम ने खेमपुर सुजानगंज को 2-0 से पराजित कर विजेता बन गया। खेले गए पहले मुकाबले में नारायणपुर की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।यतीन और सूरज की शानदार गेंदबाजी के आगे सुजानगंज की टीम 10 ओवरों में मात्र 83 रन बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खेमपुर सुजानगंज की टीम 56 रनों पर सिमट गई। दूसरे मुकाबले में नारायणपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 111 रन बनाए। शोएब ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 37 रनों का योगदान दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुजानगंज की टीम के खिलाड़ी अरु ण की 47 रनों की पारी के बावजूद 108 रनों पर सिमट गयी। टूनामेंट में मैन ऑफ द मैच उत्कर्ष और मैन ऑफ द सीरीज शोएब रहे। मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के मल्हनी विधायक लकी यादव ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करतें हुए ट्राफी व पुरस्कार राशि प्रदान किया। विजेता टीम को 111000 और उपविजेता टीम को 61000 रु पये का नगद पुरस्कार प्रदान दिया गया। मैच के अंपायर मो. अनीश व संदीप सिंह रहे। कमेन्ट्री सौरभ, अतुल व स्कोरिंग दीपक यादव और आकाश ने की। आयोजक मंगल यादव ने सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर जिलापंचायत सदस्य नन्हकू यादव, रिंकू निगम, अंकित जयसवाल, डाक्टर सुधीर श्रीवास्तव, डाक्टर विकास यादव, गुलाब यादव,आरबी यादव, ज्योति यादव प्रधान, डाक्टर जनार्दन यादव, आशीष जयसवाल, अभिनव सिंह पत्रकार, अरूण यादव,रामयस यादव, दिपक यादव अध्यापक उनके साथ लगभग पांच हजार दशर््ाक मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
AD |
![]() |
Ad |