नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मेढ़ा गांव में आयोजित 11 दिवसीय मेढ़ा प्रीमियर लीग सत्यनारायण मिश्र एवं विवेक सिंह टिकाऊ मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 में सेतासराय लम्भुआ की टीम ने बदलापुर की टीम को पराजित कर बनी चैंपियन। बताते चलें कि इस मेढ़ा प्रीमियर लीग में आकर्षित इनाम पर अपना कब्जा जमाने के लिए बिभिन्न क्षेत्रों से कुल 32 टीमों ने निर्धारित समय में अपनी इन्ट्री कराते हुए अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहे। वही कमेटी टीम की तरफ से विजेता टीम को 60 हजार रु पये और उप विजेता टीम को 40 हजार रु पये तथा मैन ऑफ द सिरीज़ 11 हजार रु पये नकदी देकर पुरस्कृत किया गया। यह भी बताते चलें कि सोमवार को हुए फाइनल मुकाबले में सेतासराय लम्भुआ की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 3 बिकेट के नुकसान पर कुल 222 रन बनाएं।वहीं जीत के लक्ष्य में 223 रन का पीछा करने उतरी बदलापुर की टीम ने 101रन बनाते हुए 8 ओवर में आल आउट होकर हार गई। जिससे सेतासराय लम्भुआ की टीम ने 121रन से विजयी हो हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में सब इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा और भाजपा नेता मनोज सिह के हाथों विजेता टीम के कैप्टन रवी सिंह सेतासराय लम्भुआ को 60 हजार रु पये और उपविजेता टीम बदलापुर के कैप्टन मोनू सिंह को 40 हजार रु पये का नगद पुरस्कार प्रदान किया। वहीं उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष पूर्व प्रमुख हर्रैया बस्ती के मदन सिंह और उपाध्यक्ष डॉ दिनेश सिंह द्वारा अच्छे प्रदशर््ान करने वाले विजेता टीम के रजा मुरादाबादी को मैन आफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज में 11 हजार रु पए नगद दिया गया। वहीं उक्त प्रतियोगिता के प्रबंधक समिति संतोष दूबे, बिनोद सिंह, कोषाध्यक्ष अरूण कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष डॉ दिनेश सिंह, अजय सिंह, दिब्य प्रकाश सिंह,राकेश तिवारी, बिनोद सिंह, अरु ण सिंह, अम्पायर दिनेश शर्मा, सुजीत सिंह फौजी, सुनील सिंह,अखिलेश शर्मा तथा कमेंटेटर शेषमैन यादव अध्यापक, सुभाष शर्मा, स्कोरर सचिन गुप्ता, वैभव कुमार रहे। इस दौरान बदलापुर चेयरमैन प्रतिनिधि वैभव सिंह, टिब्लू सिंह, भाजपा नेता मनोज सिंह, गौरव कुमार सहित हजारों की संख्या में दशर््ाक उपस्थित रहे। अंत में ग्राम प्रधान भगवान प्रसाद यादव ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
 |
AD
|
 |
Ad |
 |
Ad
|