जौनपुर: पूर्व सांसद केपी सिंह ने गरीबों में वितरित किया कंबल | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: पूर्व सांसद केपी सिंह ने गरीबों में वितरित किया कंबल  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मकर संक्रांति पर्व पर हनुमान मंदिर पर हुआ रामचरित्र मानस पाठ

जौनपुर। शंकरगंज महरूपुर स्थित हनुमान मंदिर पर मकर संक्रांति पर्व पर पूर्व सांसद कृष्ण प्रताप सिंह केपी द्वारा रामचरित्रमानस पाठ एवं सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन सोमवार को किया गया। टीडीपीजी कालेज के डाक्टर आरपी ओझा द्वारा संगीतमय पाठ किया गया। काफी संख्या में भक्तो ंने कथा का श्रवण किया। कथा के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के बाद पूर्व सांसद द्वारा कंबल वितरण किया गया। काफी संख्या में गरीब और बेसहारा लोग कंबल लेने के लिए इस कार्यक्रम में पहुंचे।

इस कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर गरीब तबके के लोग खुशी से झुम उठे। इस मौके पर  पूर्व सांसद कृष्ण प्रताप सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।


गरीबों की जितना हो सके सेवा करना चाहिए क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं होती है कि वह इस सर्दी में कंबल व गर्म कपड़े खरीद सके। इस मौके पर इंजीनियर देवेंद्र प्रताप सिंह, इंजीनियर एवं उमानाथ सिंह सीनियर सेंकेंड्री स्कू ल के प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह, धीरज सिंह, मेवालाल यादव, हरिलाल यादव, कृष्णा यादव, आशुतोष मिश्रा, राजेश सिंह, शिव प्रकाश सिंह, अद्या प्रसाद, पिंकू सहित महरूपुर गांव के लोग मौजूद रहे।

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के उपाध्यक्ष संतोष सिंह बघेल की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD

*प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें