नया सवेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक के विशुनपुर बसवत गांव में सोमवार को मकरसंक्रांति पर्व के मौके पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें पहलवानों ने जौहर दिखाया। अधिकांश कुश्ती बराबरी पर रही। आजमगढ़ के हसन ने गोरखपुर के वि·ाास को, वाराणसी के मोहित ने जौनपुर के सूर्यप्रकाश को, बसवत के धीरज ने सुलतानपुर के गौरव को, गड़वारेवीर के वीरेंद्र ने कोनिया के शुभम को चित कर दिया। रेफरी सुभाष पहलवान रहे। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती दंगल का शुभारंभ किया। आयोजक चंदन पहलवान व धीरज पहलवान ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बृजेश यादव जनता, बड़ेलाल यादव, रामदुलार यादव, गुड्डू सिंह, कैलाश यादव, तारा त्रिपाठी, अखिलेश यादव, बृजनाथ यादव आदि उपस्थित रहे।
 |
Ad |
 |
AD
|
 |
Ad
|