जौनपुर: नगर के विकास के लिए कृत संकल्पित हूं: कपिलमुनि | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: नगर के विकास के लिए कृत संकल्पित हूं: कपिलमुनि  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

पालिकाध्यक्ष ने विकास योजनाओं का किया लोकार्पण

मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। नगर वासियों ने जो अपर स्नेह और प्यार दिया है उस प्यार रूपी कर्ज का नगर का चतुर्दिक विकास करके उतारने का प्रयास करूंगा। उक्त बातें नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि ने साल के पहले दिन नगरवासियों को डेढ़ करोड़ रु पए की लागत से नवनिर्मित विभिन्न सड़कों, इंटरलॉकिंग, नाली सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण कर नगरवासियों को सौगात के रूप में दिया। इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न वार्ड के सभासदों एवं नगर के गणमान्य लोगों सहित नागरिकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नगर क्षेत्र की जनता ने उनके ऊपर अपना अटूट वि·ाास करके उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है जनता के उस अपार स्नेह और प्यार के कर्ज को नगर के एक-एक कोने का विकास करके उतारने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि अभी नवगठित नगर पालिका के मात्र छह माह का कार्यकाल ही बीता है जिसमें लगभग 19 विकास कार्यों का लोकार्पण अब तक हो चुका है। विकास का यह क्रम आने वाले दिनों में और तेज होगा और आने वाले 5 सालों में यदि इसी प्रकार आप सबका सहयोग रहा तो वह दिन दूर नहीं कि जब मुंगर बादशाहपुर नगर पालिका जनपद ही नहीं प्रदेश की अग्रणी नगर पालिकाओं में गिनी जाएगी। अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने कहा कि मैं कई जगह अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्य किया लेकिन जिस तत्परता।और लगन के साथ कपिल मुनि विकास कार्य कराने में लगे हैं इतना तत्पर जनप्रतिनिधि मैंने अपने सेवा काल में नहीं देखा। मुझे यहां की जनता और पालिकाध्यक्ष के बीच का लगाव देखकर ऐसा लगता है कि जैसे वह प्रत्येक नगर वासी के दिलों पर राज करते हैं। इसके पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि और अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने विभिन्न वार्डो के सभासदों के साथ नगर के गायत्री मन्दिर रोड, धौरहरा, हैप्पी मॉडल रोड, जौनपुर-जंघई सम्पर्क मार्ग, मोहल्ला सिपाह सम्पर्क मार्ग, सिनेमा गली सम्पर्क मार्ग, कैथोलिक सम्पर्क मार्ग सहित कुल 11 स्थान पर लगभग डेढ़ करोड़ रु पए की लागत से निर्मित कराए गए इंटरलॉकिंग सड़क व डामर सड़क, नाली व अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस मौके पर शिवानन्द वास्को, रामानुजन शुक्ला, ज्ञान प्रकाश,  ओंकारनाथ मिश्र , भरतलाल , राजेश गुप्ता , धीरेन्द्र वर्मा, कामता यादव, रराजीव केशरी, राजीव गुप्ता, राजन सिंह, शेखर पाण्डेय, दिनेश गुप्ता, राजेश गुप्ता समेत नगर के विभिन्न वार्डों के सभासदगण सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

*अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


*Happy New Year : प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777 | Naya Sabera Network*
Ad


*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें