जौनपुर: जन-जन तक पहुंच रही जनकल्याणकारी योजनाएं: सीमा द्विवेदी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के दीपकपुर ग्राम सभा में गुरु वार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी ने कहा कि सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाएं आज अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है। प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, शौचालय, वृद्धा विधवा पेंशन समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने को भाजपा सरकार कटिबद्ध है। भाजपा सरकार में बिना भेद भाव की सभी वर्गों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओ की गोद रस्म भराई, बच्चों का अन्नप्रासन, विभिन्न योजनाओं के प्रमाण पत्र भी लाभार्थी को सौंपा। कार्यक्रम की शुरु आत सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण चतुर्वेदी ने सांसद को बुके देकर स्वागत किया। इस मौके विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा समस्या निदान करने के लिए स्टाल भी लगाया गया था। पूर्व विधायक सुषमा पटेल, प्रभाकर तिवारी, मनोज द्विवेदी, अमित गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Ad |