जौनपुर: चोरों ने एक ही रात में चार घरों को बनाया निशाना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नवागत थाना प्रभारी को चोरों ने दी चुनौती
जफराबाद जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र व जलालपुर थाना क्षेत्र के दोनों थानों की सीमा के बीच हौज गांव में बुधवार की रात को चोरों ने चार घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रु पये के समान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने नवागत थाना प्रभारी सुरेंद्रनाथ सिंह को चोरी की घटना कर सलामी देते हुए लोगों के घरों को निशाना बनाया। जफराबाद थाना क्षेत्र के विजयभान गौतम के घर से लगभग 2 लाख के ऊपर का सामान पर हाथ साफ किया तो वहीं शशिभान गौतम के घर से 1 लाख के ऊपर का समान व नगदी चोरी कर उठा ले गए। दूसरी तरफ जलालपुर थाना क्षेत्र के बिजेंदर कुमार के घर के पीछे खिड़की में लगे ईंट को निकाल कर चोर अंदर घुस गए जहां दस हजार के ऊपर, का सामान पार कर दिया चोरों का हौसला इतना बुलंद था की बिजेंदर के घर के पीछे आलू के खेत में बैठकर शराब भी पिए। छत के रास्ते घुसे चोरों ने रामादेवी निवासी हौज के घर से लगभग 50 हजार रु पये गहने सहित माल पार कर दिया। हौज अभेरवा निवासी आजाद के घर चोर छत के रास्ते घुसे और अंदर सो रहे सभी लोगों को बाहर के दरवाजे में कुंडी लगाकर बंद कर दिया। दूसरे घर में अटैची तोड़ने लगे खटर-पटर की आवाज सुनकर घर की महिलाएं जाग गई और शोर मचाने लगी। चोर वहां से बिना लूटपाट किए हुए भाग गए भागते समय एक चोर की दोनों पैर की चप्पल वहीं छूट गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संदर्भ में क्षेत्राधिकार शहर कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर विधि कार्रवाई की जाएगी जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
![]() |
Ad |