जौनपुर: खेल से मानसिक व शारीरिक दशा को बना सकते हैं बेहतर:डॉ.संजय | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में हुई महिला क्रिकेट प्रतियोगिता
जौनपुर। 14वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला/पुरु ष सॉफ्टबाल क्रिकेट चैंपियनिशप का शुभारंभ मंगलवार को मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के मैदान में किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.अब्दुल कादिर खान ने की। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य डॉ संजय पांडेय, सीओ सदर दिवेश सिंह ,सेवा भारती गणेश साहू ,भारत विकास परिषद शिवकुमार एवं शक्ति सिंह रहे। सर्वप्रथम आए हुए खिलाडि़यों से अतिथियों ने परिचय प्राप्त किया। डॉ संजय पांडेय ने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए हमें खेल का होना आवश्यक है। सीओ सदर देवेश सिंह ने कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक दशा को दोनों को स्थिर रखता है जिससे हर किसी का सर्वांगीण विकास होता है। प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा खेल शरीर एवं मानसिक संतुलन को स्थिर रखता है और हर युवा को शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी जुड़ना आवश्यक हैं। पहला मैच महिला वर्ग राजस्थान बनाम बिहार के बीच खेला गया टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए जिसमें दीपिका ने मात्र 17 गेंद पर 29 रन बनाकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की दूसरे छोर पर बिहार की टीम अपने लक्ष्य को पूरा करते हुए मात्र 67 रन ही बना पाई राजस्थान की टीम तीन रनों से विजय घोषित हुई। इस मौके पर अलग-अलग राज्यों से महिला एवं पुरु ष की टीमें उपस्थित हो चुकी है जिसमें जम्मू कश्मीर,राजस्थान,मध्य प्रदेश झारखंड,गुजरात,बिहार उड़ीसा,मध्य भारत,उत्तर प्रदेश पूर्वांचल,उत्तराखंड की टीमें में आ चुकी हैं जम्मू-कश्मीर मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शाहिद हुए। इस मौके पर शेख मोहम्मद शफी,फिरदौस अहद,मेराजुद्दीन,मदन सिंह राठौड़ मोहम्मद शाहिद,संजीव झा,शशि प्रताप,विजय कुमार रु पाश्री,वीनू डिसूजा,रागिनी सोनकर,मोहम्मद शफीक,अलंकार गौतम मौजूद रहे। संचालन अहमद अब्बास खान ने किया। अंपायर के रूप में आकाश प्रजापति,धनेश जायसवाल रहे। स्कोरर कंचन पटेल,प्रिया गरवाल,सबा रशीद रहीं।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |