जौनपुर: मुहम्मद साहब ने लोगों को दिलाया बराबरी का हक:असलम नकवी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मौलाना ने मजलिसे तरहीम में दिया दर्स
जौनपुर। नगर के चहारसू चौरहा स्थित रौज़ा मख्दूम शाह अढ़हन में शिया जामा मस्जिद नवाब बाग के मुतवल्ली शेख अली मंज़र डेजी की माता सुगरा बेगम की मजलिसे तरहीम को संबोधित करते हुए मौलाना सैयद असलम नकवी ने कहा कि पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा (स.अ.व) ने अमीरी और ग़रीबी के फर्क को ख़्ात्म करके तमाम इन्सानों को बराबरी का दर्जा दिलाया। इस्लाम ने समता को बढ़ावा दिया है, इस्लाम सभी इन्सानों को प्यार व मोहब्बत का पैग़ाम देता है कर्बला इसकी बेहतरीन मिसाल है। हज़रत इमाम हुसैन (अ.स) ने हर क़ौम कबीले को एकजुट कर दिया। कर्बला में इमाम हुसैन (अ.स) के साथ शहादत देने वाले उनके सहाबी हर क़ौम कबीले के थे दुनिया के हर मुल्क में हज़रत इमाम हुसैन की शिक्षा से राष्ट्रीय एकता क़ायम हो सकती है। मजलिस में हज़रत अली असगर की शहादत का मसायब सुनकर मौजूद मोमेनीन की आंखें अश्कबार हो गई। सोज़खानी नूरु ज़्ज़मा बन्ने ने की। सैफ व तालिब रज़ा शकील एडवोकेट ने पेशख़्ाानी की। अंत में अन्जुमन क़ासिमया चहारसू ने नईम हैदर एवं हुसैन हैदर के नेतृत्व में नौहाख़्ाानी की। मजलिस में शौकत हुसैन,नईम हैदर मुन्ने, अब्बास हैदर, मोहम्मद जाफर अब्बास, आले हसन , नजमी, सैय्यद परवेज़ हसन नेता, तहसीन अब्बास सोनी, नन्हे भाई मोहम्मद नासिर रज़ा गुड्डू, डाक्टर तक़वीम हैदर राहिल, सैफ,सिकन्दर इक़बाल, आदिल अब्बास अली औन फिरोज़ हसन क़ैस, गोलू इत्यादि मौजूद थे।आये हुए लोगों का आभार ए.एम डेज़ी ने प्रकट किया।
![]() |
Advt. |
![]() |
विज्ञापन |