जौनपुर: अधिवक्ता समिति का शपथ ग्रहण समारोह संपंन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सांसद सीमा द्विवेदी ने पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
मछलीशहर जौनपुर। तहसील परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने अध्यक्ष पद पर जगदम्बा प्रसाद मिश्र,महामंत्री पद पर वेद प्रकाश श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि न्याय पर कभी अन्याय की छाया न पड़े। यह हमारा नैतिक कर्तव्य है। सब का उद्देश्य न्याय मिलना है। चाहे अधिवक्ता हो वादकारी या अधिकारी हो। अधिवक्ता अपने मुकदमें की पैरवी पूरी ईमानदारी, प्रदर्शिता से करे। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया, एसडीएम न्यायिक ज्ञान प्रकाश, सीओ अजीत सिंह चौहान, तहसीलदार टी अजीत कुमार, तहसीलदार न्यायिक महेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार संतोष कुमार, महेंद्र कुमार, सूरज कुमार, उपनिबंधक नवनिता सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल, डॉ.तेज बहादुर यादव, डॉ.आरबी चौहान,अभय जायसवाल,देवेंद्र सिंह,एल्डर्स कमेटी के सदस्य दिनेश चंद्र सिन्हा,केदारनाथ यादव,राजेंद्र प्रसाद सिंह,अशोक कुमार श्रीवास्तव,राम आसरे द्विवेदी, इंदू प्रकाश सिंह,भरत लाल यादव,बाबू राम,कुंवर भारत सिंह,अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद,पूर्व महामंत्री बनवारी राम मौर्य,सुरेश बहादुर सिंह,सुरेंद्र मणि शुक्ला,आरपी सिंह,जेपी दूबे,सुशील श्रीवास्तव सहित सभी अधिवक्ता उपस्थिति रहे। अध्यक्षता दिनेशचंद्र सिन्हा व संचालन अनुराग सिन्हा व विनय प्रिय पांडेय ने किया।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |