जौनपुर: शिक्षा से ही देश का होता है मार्गदर्शन:पवन कुमार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के बेलवार बाजार स्थित रामेष्ट एमबी गल्र्स पब्लिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूम-धाम से मनाया गया, जहां पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिसमें मुख्य रूप से वर्तमान समय में सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव कि एक झांकी प्रस्तुत की गई जिसमें यह दशर््ााया गया कि वर्तमान युग में सोशल मीडिया के चपेट में पड़कर किस प्रकार लोग अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। इसी प्रकार के कई प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुति किए गए। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि (न्यायाधीश) पूर्व सी बोर्ड एम,एम,एल मिनिस्टर उप्र पवन तिवारी ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा जहां संविधान मौन हो जाता है वही से शिक्षा और शिक्षक का कार्य प्रारंभ हो जाता है,शिक्षा से ही देश का मार्गदशर््ान होता हैं सभी को शिक्षा ग्रहण करना ही चाहिए। इसके पूर्व श्यामशंकर मिश्र अधिवक्ता हाईकोर्ट,रामश्रृगार शुक्ल,पूर्व प्रधानाचार्य ने शिक्षा व्यवस्था और बच्चों के चरित्र निर्माण पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता फौजदार सिंह व अखिलेश ने किया। संचालन डॉ. रामचन्द्र मिश्र एवं प्रबंधक मनोज कुमार मिश्रा ने आभार प्रकट किया।
![]() |
Advt. |