नया सवेरा नेटवर्क
थानागद्दी जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के भैसा बाजार स्थित एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से लाखो का नुकसान हो गया। हरिहरपुर निवासी उदयराज पाण्डेय की भैसा बाजार स्थित नहर के पास रेडीमेड कपड़े की दुकान हैं। रोज की तरह शाम साढ़े पांच बजे दुकान बंद कर घर चले गये। रविवार की रात साढ़े दस बजे बाजारवासियो ने बाजार के माँ सुंदरी वस्त्रालय दुकान के रोशनदान से आग की लपटे व धुआँ दिख शोर मचाने लगे। भीड़ इकठ्ठा हो गयी। फ़ोन से पुलिस और दुकानदार को भी सूचना दिया। भीषण आगजनी देख बजार के लोगों में भंटू, चैतू, बादल, रमेश, सद्दाम अन्य ने मिलकर दुकान के शटर का ताला तोड़ कर आग बुझाने का प्रयास किया तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गयी। पीडि़त दुकानदार उदयराज पाण्डेय ने बताया कि तीन दुकानदार एक साथ थी जिसमे रेडीमेड, साड़ी व ठंडी के कुल बीस लाख से अधिक कीमत के कपड़े जलकर राख हो गये।
 |
Ad |
 |
AD
|
 |
Ad
|