नया सवेरा नेटवर्क
थानागद्दी जौनपुर। केराकत कोतवाली अंतर्गत थानागद्दी क्षेत्र के मई गाँव में दो बाइक के टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरे युवक का वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। रविवार की रात नौ बजे राजेंद्र गुप्ता उर्फ राजीव गुप्ता 40 वर्ष निवासी मई पश्चिम पट्टी अपने साथी प्रदुम्न के साथ कही से अपने घर लौट रहे थे। मई चौराहे पर सामने से आ रही अज्ञात बाइक सवार से जोरदार टक्कर हो गया जिसमे राजीव और प्रदुम्न दोनों को काफ़ी चोटे आयी। स्वजनो ने घायलो की हालत गंभीर देख अस्पताल लें गये जहाँ राजीव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वही प्रदुम्न की हालत नाजुक देख स्वजनो ने वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज चल रहा हैं। दूसरी बाइक सवार की पहचान नहीं हो पायी हैं। चौकी प्रभारी विद्या सागर सिंह का कहना हैं कि शव को कब्जे में लें लिया गया। अज्ञात बाइक सवार की जानकारी जुटाई जा रही हैं।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
AD
|