जौनपुर: कोटेदारों ने कमीशन बढ़ाने को लेकर किया प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सिकरारा जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड में प्रदेश कोटेदार संघ के आह्वान पर मंगलवार को कोटेदारों ने सिकरारा चौराहे के एक मैरिज हाल पर एकत्रित होकर कमीशन बढ़ाये जाने को लेकर विरोध प्रदशर््ान किया। कोटेदार संघ  के जिलाध्यक्ष दयाशंकर निगम, तहसील संघ  से  श्रवण सिंह पंकज के नेतृत्व कोटेदारों ने एक स्वर में कहा कि एक जनवरी से चल रहे हड़ताल का हम सब समर्थन करते हैं। कहा राशन वितरण करने वाली ई-पॉस मशीन बंद रखा जाएगा। कोटेदारों ने अन्य प्रदेशों की तरह लाभांश बढ़ाने की मांग की। जिससे उनके परिवारों का भरण-पोषण आसानी से हो सके। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप के ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद नजम सीबू ने कहा कि प्रदेश के कोटेदारों को महज 90 रु पये प्रति क्विंटल लाभांश दिया जाता है, जबकि हरियाणा 280, गोवा में 200, केरल में 200, महाराष्ट्र में 150, राजस्थान में 125 रु पए ,गुजरात मे 300 रु पये प्रति क्विंटल कमीशन दिया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग किया कि दिल्ली एवं गुजरात सरकार की तरह उनका कमीशन बढ़ाने के साथ मानदेय भी दिया जाय। उन्होंने कोटेदारों से किसी भी कीमत पर मशीन चालू न करने का आह्वान करतें हुए कहा कि अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रखने की अपील की। कोटेदारों ने कहा कि कोटेदारों को बोरी का वजन नही मिलता जिससे आवंटन कम हो जाता है साथ ही खाद्यान्न की गुणवत्ता को सुधारा जाय। कोटेदारों ने खाद्यान्न को पूरी तरह घर तक पहंुचाने तथा खाद्यान्न की तौल स्वयं के काटें से करने की मांग की। सर्वर समस्या से निजात तथा पुरानी हो चुकी मशीन को नया देने की सरकार से मांग की गयी। इस मौके पर कोटेदार गंगा पटेल,अशोक सिंह,जंगीलाल अग्रहरि,सूर्यनाथ,रामजतन यादव,चंदन,नीलेश,गोपाल ,राकेश सिंह रामसिंह, विजय बहादुर यादव,यादव आदि लोग मौजूद रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



*व्यवसायी एवं समाजसेवी विनीत सेठ की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें