जौनपुर: गैंगेस्टर के आरोपित की अचल संपत्ति कुर्क | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। भूलनडीह गांव में तीन दशक से जीवन ज्योति ईसाई धर्म प्रार्थना केंद्र की आड़ में ईसाई मिशनरी के सहयोग से धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में जेल में निरु द्ध लीला यादव उसके पति दुर्गा यादव के विरु द्ध की गई गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई के तहत अवैध रूप से धन अर्जित कर बनाई गई संपत्ति को जिला प्रशासन के आदेश पर यूपी गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत तहसील प्रशासन ने तहसीलदार के नेतृत्व में लीला यादव की अचल संपत्ति को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मुनादी कराकर कुर्क कर दी। कुर्की की कार्रवाई से धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में निरूद्ध अन्य आरोपितों के परिजनों में खलबली मची हुई है। तहसीलदार मूसा राम,नायब तहसीलदार हुसैन अहमद के नेतृत्व राजस्व कर्मी कोतवाली जौनपुर के निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र व थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह के साथ भारी पुलिस बल की उपस्थिति में कार्रवाई की गई।