जौनपुर: जोंगल प्लेट चोरी कर भाग रहे दो को रेलवे पुलिस ने पकड़ा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

अंधेरे का लाभ उठा कर दो भागे,17 जोंगल प्लेट बरामद

खेतासराय जौनपुर। आरपीएफ पुलिस ने वाराणसी-अयोध्या रेलवे प्रखण्ड के मजडीहा रेलवे ट्रैक के पास ऑटो रिक्शा में भरकर जोंगल प्लेट ले जा रहे दो चोर को दबोच लिया। जबकि दो चोर अँधेर का फ़ायदा उठाकर भाग खड़े हुए। गिरफ्तार युवकों के निशानदेही पर गुरैनी बाज़ार के एक कबाड़ी के दुकान से भी प्लेट बरामद हुई। कुल 17 जोंगल प्लेट पुलिस के हत्थे आई। दोनो आरोपित का पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार दिवाकर मय हमराह टीम के साथ रविवार की रात्रि पेट्रोलिंग पर थे । मजडीहा रेलवे लाइन स्तिथ बाबा ढाबा के पास रात्रि एक बजे 857/17 किमी पोल के निकट एक ऑटो खड़ा मिला । पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध लगा तो टीम ने लाइट जलाया तो वे भागने लगे । पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया । उनकी पहचान क्रमश: सूरज यादव पुत्र राम प्रताप यादव, कमल बहादुर यादव पुत्र मनमोहन यादव निवासी मनेछा थाना खेतासराय के रूप में हुई। तलाशी में उनके वाहन से 14 जोंगल प्लेट बरामद हुई। दो अन्य साथी अँधेरे का लाभ उठाकर खिसक लिए । पूछताछ में उनकी निशानदेही पर गुरैनी बाजार स्तिथ एक कबाड़ी के दुकान से तीन जोंगल प्लेट बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपितों ने फ़रार अपने साथियों का नाम पुलिस को बताया । जिनका नाम सुनील यादव तथा राणा प्रताप है, जो उसी गांव के निवासी है। दोनों आरोपितों का रेलवे पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया।  गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार दिवाकर, सहायक उपनिरीक्षक रमेश यादव, कांस्टेबल रमेश यादव, अरु ण यादव, जनार्दन समेत अन्य पुलिस के जवान शामिल रहे। 

*Happy New Year 2024 : आप सभी जनपद वासियों को डॉ. अभय प्रताप सिंह  एवं  डॉ. सुष्मिता सिंह की तरफ से  नव वर्ष  की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें