जौनपुर: सड़क दुर्घटना रोकने के लिए आगे आए समाजसेवी दिलीप| #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बिपिन सैनी

जौनपु्र। इस समय जौनपुर शहर के अंदर मार्ग में बने सीवर लाइन ऊपर बनाए गए ढक्कन टूटने के कारण जगह जगह खतरनाक गढ्ढे में तब्दील हो चुके है। इसी क्रम में आज रासमंडल किला मार्ग के मध्य मार्ग पर स्थित एक गड्ढे को समाजसेवी दिलीप तिवारी ने स्थानीय लोगों के द्वारा गड्ढे के अगल बगल यातायात की सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए गड्ढे  हुए सीवर के किनारे पटिया व लाल  कपड़ा लगाकर सुरक्षित किया गया जिससे कोई दुर्घटना न हो इसी क्रम में शिया कालेज स्कूल के सामने नगर पालिका द्वारा एक महीने पूर्व एक सीवर लाइन के उपर ढक्कन लगाया गया जो महज़ 25 दिनो में ही टूट गया मुख्य मार्ग के बगल में होने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना न हो  रोकने के लिए वहा भी पटिया बैरीयर लगाकर आवागमन के लिए सुरक्षित किया है। 

उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों व उत्तर प्रदेश सचिव लखनऊ को जगह जगह टूटे हुए सीवर प्वाइंट की जानकारी देते हुए को अवगत कराया है जल्द से जल्द मार्ग में हुए दुर्घटना ग्रस्त गड्ढे को ठीक किया जाय जिससे आने वाले दिनों में दो पहिया चार पहिया वाहनों कोई  दुर्घटना न हो। जनपद के अंदर आवागमन सुचार रूप से चल सके।

*Happy New Year : प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777 | Naya Sabera Network*
Ad


*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें