भरुच से आम चुनाव लड़ेंगे आप से चैतर वसावा: केजरीवाल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

भरूच। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि आप की तरफ से आने वाले लोकसभा चुनाव में गुजरात में भरुच सीट से चैतर वसावा चुनाव लड़ेंगे।श्री केजरीवाल ने आज गुजरात में भरूच के नेत्रंग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं चैतर भाई वसावा से मिलने गुजरात आया हूं और कल उनसे मिलने राजपीपला जेल जा रहा हूं। चैतर वसावा मेरे छोटे भाई जैसे हैं। आज मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात का हो रहा है कि चैतर वसावा की पत्नी भी आज जेल में हैं। यह पूरे आदिवासी समाज का अपमान है। क्या आदिवासी समाज इस अपमान का बदला लेगा या नहीं। इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उपस्थित थे।

उन्होंने आगे कहा कि जब वन विभाग के लोग आपकी जमीन पर छीनने आते हैं तो चैतर वसावा उनके खिलाफ आपके लिए खड़े होते हैं और आपकी जमीन बचाते हैं। कई स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं है तो चैतर वसावा ऐसे मुद्दों पर आपके बच्चों के लिए लड़ रहे हैं। मुझे पता चला है कि सरकार सरकारी अस्पतालों का निजीकरण कर रही है। दिल्ली में हमने सभी सरकारी अस्पतालों को विश्वस्तरीय बना दिया है, जिससे गरीब और अमीर सभी लोगों को मुफ्त विश्वस्तरीय इलाज मिलता है। ऐसी विश्वस्तरीय सुविधा गुजरात में भी होनी चाहिए और चैतर वसावा इसी मुद्दे पर लड़ रहे हैं। चैत्रभाई वसावा के समर्थन में गुजरात आये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों के सामने कहा कि आज हम एक ऐसे व्यक्ति के समर्थन में आये हैं जिसने आदिवासी समाज के लिए लड़ते हुए जेल गये और जेल से भी पत्र भेजकर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि उनके हौसले बुलंद हैं। श्री भगवंत मान ने कहा कि आदिवासी समाज के तीन ‘जे’ हैं, जल, जंगल और जमीन। जब एक आदिवासी किसान की ज़मीन पर कुछ लोग कब्ज़ा करने आये तो चैतर भाई उस किसान के पक्ष में खड़े हो गये। इसलिए उसे जेल भेज दिया गया है। आज चैतर भाई के समर्थन में हजारों लोग मौजूद हैं। मैं सभी लोगों को बताना चाहता हूं कि चैतर वसावा कुछ ही समय में हम सभी के बीच होंगे।

*Happy New Year 2024 : आप सभी जनपद वासियों को डॉ. अभय प्रताप सिंह  एवं  डॉ. सुष्मिता सिंह की तरफ से  नव वर्ष  की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें