मकान में लगी आग, डर के कारण छत से कूदी लडकी की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत रामपुरा वार्ड की तंग गली में स्थित एक मकान में आग लग गयी। आग लगने से दूसरी मंजिल पर मौजूद परिवार घबरा गया। इसी दौरान परिवार की 13 वर्षीय बेटी डर के कारण छत से कूद गयी और गंभीर चोटे आने से उसकी मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवली थाना क्षेत्र के रामपुरा वार्ड निवासी अशोक जैन के मकान में कल रात आग लग गयी। आग मकान में खुली फोटोकापी की दुकान से शुरू हुई। दूसरी मंजिल पर परिवार रहता है। धुआं उठते देख परिवार के लोग जागे। उन्होंने जैसे ही आग देखी तो घबरा गए। शोर मचाया। इसी दौरान आग से बचने और डर के कारण एंजेल जैन (13) छत से कूद गयी। जमीन पर गिरने से एंजेल गंभीर घायल हुयी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एंजेल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Ad |