गुजरात में ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो-2024’ का आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गांधीनगर। गुजरात में आयोजित होने वाली द्विवार्षिक 10वीं वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (वीजीजीएस) के हिस्से के रूप में गुजरात सरकार द्वारा नौ से 13 जनवरी के दौरान गांधीनगर स्थित हेलीपैड मैदान पर ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो-2024’ का आयोजन किया जाएगा। सरकारी सूत्रों ने रविवार को बताया कि प्रदर्शनी और स्टॉल के साथ दो लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले भारत के इस सबसे बड़े ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ जनवरी अपराह्न 0300 बजे करेंगे। उद्घाटन अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित देश और दुनिया के गणमान्य व्यक्ति और उद्योगपति मौजूद रहेंगे। यह ग्लोबल ट्रेड शो 10-11 जनवरी को बिजनेस विजिटर्स के लिए, जबकि 12-13 जनवरी को आम जनता के लिए खुला रहेगा। ट्रेड शो में अतिथि के रूप में 100 देश जबकि 33 देश पार्टनर कंट्री के रूप में हिस्सा ले रहे हैं।