जौनपुर: डीएम ने अनुपस्थित मिलने पर एसओसी का रोका वेतन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी फिरयाद
शाहगंज/केराकत जौनपुर। जिला अधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 74 प्रार्थना पत्र पड़े, जिसमें 22 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर शेष को संबंधित विभागों के लिए भेज दिया गया। तहसील दिवस में अनुपस्थित होने पर चकबंदी विभाग के एसओसी का वेतन रोकने का निर्देश दिया। डीएम ने तहसील परिसर में बने निर्वाचन कार्यालय कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस के आयोजन में अनुपस्थित रहे चकबंदी विभाग के एसओसी का वेतन रोकने का निर्देश दिया। तहसील दिवस में मौजूद अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा के अनुसार अपने कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करें। पुराने मामले हैं उनका त्वरित निस्तार करें। जरूरत पड़ने पर पुलिस और राजस्व की टीम बनाकर गांव जाकर बड़े बुजुर्गों से विवाद की जानकारी लेकर समस्याओं का निस्तारण करें। तहसील दिवस में आए फिरयादियों के एक-एक प्रार्थना पत्रों को देखकर उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के मौजूद अधिकारियों को डीएम निर्देश देते नजर आए। समाधान दिवस के पश्चात जिलाधिकारी ने लोकसभा चुनाव के लिए तहसील के अलावा नई आबादी मोहल्ला स्थित आदशर््ा प्राथमिक विद्यालय आदि पर पहुंचकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। डीएम ने मातहतों को मतदान केंद्रों पर साफ सफाई, बिजली, पानी आदि की व्यवस्थाओं को दुरु स्त रखने का निर्देश दिया। आयोजन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मी सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा, उप जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकार शुभम तोदी, एसडीओ विद्युत रोशन जमीर, अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी, चिकित्साधीक्षक डॉ. रफीक फारु की समेत सर्किट के थानों की पुलिस व राजस्वकर्मी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। केराकत संवाददाता के अनुसार उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्राप्त 140 प्रार्थनापत्रों में से 10 प्रार्थनापत्रों का निस्तारण कर दिया गया। शेष 130 फरियादी खाली हाथ मायूस होकर वापस लौट गये। बैठक में सीओ गौरव कुमार शर्मा, तहसीलदार मूसा राम,नायब तहसीलदार अमित कुमार सरोज, हुसैन अहमद व वीरेंद्र कुमार यादव उपस्थित रहे।