जौनपुर: मदरसे से निकला छात्र पांच दिन से नहीं पहुंचा घर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र के करियांव स्थित मदरसा दारु ल उलूम सईदिया से निकला हाफिजा का छात्र पांच दिन बाद भी घर नही पहुंचने से स्वजन किसी अनहोनी की घटना से सहमे सहमे थाने पहंुच न्याय की गुहार लगाई हैं। स्वजनो की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई हैं। पीडि़त स्वजनों के अनुसार- सुरेरी थाना क्षेत्र के सुरेरी गांव निवासी अमन 18 वर्ष पुत्र मोहम्मद अयूब मीरगंज स्थित मदरसे में रहकर हाफीजा की पढ़ाई कर रहा था। वह अपनी बुआ की सगाई में शामिल होने के लिए मदरसे से बीते 28 नवंबर को घर जाने के लिए सुबह निकल गया। किन्तु शाम तक घर नही पहंुचा। जिससे किसी अनहोनी को लेकर स्वजन खोजबीन करने लगे किन्तु उसका पता नही चल सका। जिससे पिता अयूब ने मीरगंज थाने में पहंुच पुलिस से न्याय की गुहार लगाई हैं। पीड़ति के पिता अयूब ने बताया कि अभी तक वह 5 दिन बाद भी घर नही पहुंचा हैं। इस संबंध में मदरसा के मौलाना अब्दुल्ला ने बताया कि मदरसे में कुल 65 छात्र हैं। वह अपनी बुआ की मंगनी में जाने के लिए छुट्टी लेकर निकला था। वहीं थानाध्यक्ष मीरगंज दीपेंद्र सिंह से संपर्क करने के लिए फोन लगाया गया तो उनका सीयूजी नंबर बंद रहा।
![]() |
Advt. |