जौनपुर: नारी और कलश दोनों शक्ति का प्रतीक | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन जौनपुर। गोपालापुर गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के प्रारंभ से पूर्व शनिवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। तिलवारी घाट से 108 कन्याओं ने कलश में पवित्र गोमती का जल भरकर उसे सिर पर रख पूरे गांव का भ्रमण किया। कथा स्थल पर कलश यात्रा का समापन किया गया।कलश पूजन पंडित संजय पांडेय व पंडित विजय शंकर पाण्डेय ने कराया। ख्यातिप्राप्त कथावाचक व सनातन धर्म गुरु  रतन वशिष्ठ जी महराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि कलश और नारी दोनों शक्ति का प्रतीक हैं। जब दोनों शक्तियां एक साथ एकाकार होकर दर्शन देती है तो उसका कई तीर्थों के बराबर फल होता है। यह यात्रा इस लिए निकाली जाती है कि वृद्ध, बीमार और आशक्त गण जो इसमें सामिल नहीं हो सकते वे घर बैठे दोनों शक्तियों का दर्शन कर पूण्य अर्जित कर सके। इसके अलावा कलश? यात्रा से हमें किसी महान धार्मिक आयोजन की जानकारी भी मिल जाती है। यात्रा में ब्राह्मानंद दूबे, सुभाष दूबे, अनिल दूबे, संतोष, दयाशंकर तिवारी,रागनी,पुष्पा, सुनीता, साधना आदि सामिल रही। आयोजक मुंबई के भाजपा उत्तर भारतीय संघ के जिला सचिव सच्चिदानंद दूबे बब्लू ने आगतो के प्रति आभार व्यक्त किया।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें