जौनपुर: कार दुर्घटना में घायल चौथे युवक की भी हुई मौत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद जौनपुर। स्थानीय कस्बे के ताड़तला मुहल्ले में विगत 29 नवम्बर को कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी थी। जिसमे एक 20 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था। शुक्रवार की देर रात घायल युवक की भी मौत हो गयी। गौरतलब हो कि उक्त हादसे में कार की चपेट में आकर सेवालाल 70 वर्ष निवासी ऊँचवापर,राजदेव 62 वर्ष निवासी बीघही,शहनवाज 26 पुत्र आफताब निवासी नैपुरा की मौके पर मौत हो गयी थी। जवाहर पाल पुत्र बाबा पाल निवासी नैपुरा गम्भीर रूप से घायल हो गया था। उसकी भी मौत हो गई। मृतक जवाहर पाल की माँ पिछले पांच वर्षों से लापता बताई जा रही है। घर मे छोटे छोटे दो भाइयों का जिम्मा अब गरीब पिता पर आ गया है। जवाहर मेहनत मजदूरी करके पिता की आर्थिक मदद करता था। 


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें