जौनपुर: पात्रों तक योजनाएं पहुँचाना ही संकल्प यात्रा का उद्देश्य:कपिलमुनि | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
यात्रा के माध्यम से विकास कार्यों की दी गई जानकारी
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जागरूकता वाहन पहुँचा जहाँ उपस्थित लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जागरूक किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि ने कहा कि हर जरूरतमंद व्यक्ति तक सरकार की योजनाओ का लाभ पहुंचाना ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को प्रचार वाहन के माध्यम से प्रचार-प्रसार लोगों को दिया जा रहा है जिससे सभी विकास योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल सके। एलईडी प्रचार वाहनों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है वह मौके पर ही लोगों को सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी देंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन कि सुविधाएं, आवश्यक वित्त पोषण सुविधाएं, एलपीजी कनेक्शन , गरीबों के लिए प्रधानमन्त्री नगरीय आवास योजना, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, वि·ासनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं के विषय विस्तार से जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्य योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम वि·ाकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल,जल जीवन मिशन सहित अटल पेंशन आदि योजनाओं के बारे में लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर श्रीमती पुष्पा शुक्ला, खुशबू यादव, राजीव केशरी, कामता यादव, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ल, जलकल अभियन्ता शिवानन्द वास्को, ओंकारनाथ मिश्र, ज्ञानप्रकाश, भरतलाल सहित सभासद व नगर पालिका परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |