जौनपुर: पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बरसठी जौनपुर। क्षेत्र के बबूरीगांव निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक स्व. बाबू अम्बालाल यादव की स्मृति में पांचवीं पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि इंद्रजीत सिंह 'वियोगी' ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके पश्चात तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी गई। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कवि डॉक्टर कमलेश 'राजहंस' ने जहां राष्टाचेतना से जागृत किया वहीं  कवि बृजेश चंद्र पांडेय ने सबको हास्य कविता से गुदगुदाया। राष्ट्रीय एवम आध्यात्मिक कवि श्री नरेंद्र बहादुर सिंह 'पंकज, ब्रामदेव शुक्ल 'मधुप', चंद्रकांत 'भ्रमर', सुमति श्रीवास्तवा, रामसागर 'सरस', गजलकार अजय वि·ाकर्मा 'शान', नवगीतकार योगेंद्र प्रताप मौर्य, आकाश श्रीवास्तव 'उज्जवल' तथा रीना श्रीवास्तव ने अपनी प्रतिनिधि रचना द्वारा सराहनीय प्रस्तुति दी।  कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक अरु ण कुमार यादव 'प्रयास' ने बाबूजी को अपनी कविता द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। कार्यक्रम के आयोजक अनिल कुमार यादव एवं अशोक कुमार यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ओज कवि डॉक्टर संदीप कुमार 'बालाजी' ने किया। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य रमेश चंद दुबे, शिक्षक, ग्रामवासी व प्रधानगण  सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ