लखनऊ: कल्ली पश्चिम में छात्र ने लगाई फांसी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। कल्ली पश्चिम में कक्षा 12 के छात्र बादल मौर्य (16) ने फांसी लगाकर जान दे दी। इकलौते बेटे का शव फंदे से लटकता देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। कल्ली पश्चिम निवासी अनुराग मौर्य के मुताबिक भतीजा बादल मौर्य मोहनलालगंज स्थित नवजीवन इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा का छात्र था। शनिवार दोपहर परिवार वाले घर के बाहर बैठे थे। कुछ देर बाद भीतर गए तो दूसरे मंजिल के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज के बाद भी जवाब नहीं आया। दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो बादल कमरे में पंखे के हुक से धोती के फंदे के सहारे लटका था। आनन-फानन में फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत करार दिया। पिता राजकुमार कपड़े की फेरी लगाते हैं। परिवार में मां गायत्री और दो बहनें हैं। इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश तिवारी के मुताबिक जांच की जा रही है। परिवार से तहरीर नहीं मिली है।