लखनऊ: रेवारी गांव के चार मेधावियों का सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। सरोजनीनगर के रेवारी गांव में रविवार को 51वां ‘आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर आयोजित हुआ। वहीं गांव के चार मेधावियों को साइकिल देकर सम्मानित किया गया। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से शुरू की इस अनूठी पहल के तहत आयोजित शिविर में सड़क, बिजली व पेंशन समेत 25 समस्याएं आईं।
साथ ही ‘गांव की शान-मेधावियों के सम्मान कार्यक्रम के तहत इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गांव के चार मेधावियों प्रिया यादव, बिटान, अर्पित यादव और ललित कुमार को साइकिल, घड़ी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं, रेवारी यूथ क्लब का गठन कर वॉलीबाल किट प्रदान की गई। गांव के वयोवृद्ध बाबूलाल से विधायक की टीम ने मिलकर उन्हें श्रीमद्भगवत गीता, अंगवस्त्र व सहायता राशि प्रदान की।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |