लखनऊ: रेलवे लाइन पर मिला सैन्यकर्मी का शव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित डिप्टीगंज रेलवे लाइन पर शनिवार रात सेना में हवलदार राहुल शुक्ला (32) का शव पड़ा मिला। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस के मुताबिक ट्रेन से गिरकर मौत होने की बात सामने आ रही है। पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात डिप्टीगंज रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पहचान सुशांत गोल्फ सिटी के शारदा नगर निवासी सैन्यकर्मी राहुल शुक्ला के रूप में हुई। वह असम में हवलदार पद पर कार्यरत थे। पिता रमाकांत के मुताबिक बेटा राहुल शनिवार शाम हरदोई जाने घर से निकला था। देर रात उसका शव घर से कुछ दूरी पर स्थित डिप्टीगंज रेलवे लाइन के पास पड़ा मिला। परिवार में पत्नी छाया व बेटा वेदांत है। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी के मुताबिक परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपार्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।