एक शाम कवि कमल किशोर के नाम | #NayaSaveraNetwork

एक शाम कवि कमल किशोर के नाम | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। रा.सा.सा.व सांस्कृतिक न्यास काव्यसृजन (पंजीकृत) ने लखनऊ उत्तर प्रदेश से पधारे कवि के के भावुक जी के सम्मान में एक शाम कवि कमल किशोर "भावुक" के नाम मोतीलाल बजाज की अध्यक्षता में आयोजित किया। जिसका संचालन संस्था के नव नियुक्त सचिव प्रा.अंजनी द्विवेदी ने बहुत ही खूबसूरती के साथ किया। माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माला फूल चढ़ा दीप प्रज्वलित मुख्य अतिथि कमल किशोर भावुक, विशिष्ट अतिथि राजकिशोर त्रिवेदी व आयोजन अध्यक्ष मोतीलाल बजाज ने संयुक्त रूप से किया। वंदना अभिनेत्री श्रुति भट्टाचार्य ने अपने मधुर कंठो से की।

युनिक हाईट मीरा रोड ईस्ट ठाणे महाराष्ट्र मे आयोजित काव्य संध्या में के के "भावुक" जी कके सम्मान में कवि पं. जमदग्निपुरी, माताप्रसाद शर्मा, "आत्मिक" श्रीधर मिश्र, आनंद पाण्डेय "केवल", सत्येन्द्र सोनकर, रवि यादव "प्रीतम", फिल्म निर्देशक सागर शर्मा "अर्जुन", डॉ. प्रमोद पल्लवित, अमरनाथ द्विवेदी, श्रुति भट्टाचार्य, अलका जैन आनंदी, डिम्पल अवि जैन, प्रा. अंजनी द्विवेदी "अनमोल" केके भावुक, राजकिशोर त्रिवेदी, मोतीलाल बजाज, कल्पेश यादव आदि ने अपनी बहुरसीय रचनाओं से किया। संस्था ने शाल श्रीफल पुष्पहार से सम्मान किया।

मुख्य अतिथि कमल किशोर इस आनन फानन आयोजन से अभिभूत संस्था व मोतीलाल बजाज का आभार मानते हुए मुक्त कंठ से सराहना की। अध्यक्षीय भाषण संक्षिप्त रहा लेकिन उत्कृष्ट था। आभार डॉ. प्रमोद पल्लवित ने प्रकट किया। सबकी सेवा में बजाज परिवार तल्लीनता से लगा रहा।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर | A to Z सभी प्रकार के एडवरटाइजिंग के लिए सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ