नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। मारवाड़ी समाज का दीपावली मिलन समारोह 13 नवंबर को मनाया जाएगा। कार्यक्रम का स्वरूप निर्धारण करने के लिए गुरुवार को लक्सा स्थित संस्था के भवन में मारवाड़ी समाज की बैठक हुई। संस्था के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जालान एवं प्रधानमंत्री महेश चौधरी ने बताया कि सर्वप्रथम गणेश-लक्ष्मी का पूजन एवं महाआरती होगी। आमंत्रित कलाकार श्रीराम राज्याभिषेक की झांकी प्रस्तुत करेंगे।
जीवंत हनुमान की ओर से सिंदूर की प्रस्तुति होगी। संस्था के सदस्य सुरेश तुलस्यान ने बताया कि इस दौरान नवीन ऑफिस एवं भवन के लोकार्पण के साथ समाज के पूर्व प्रधान मंत्रियों का सम्मान किया जाएगा। बैठक में संरक्षक मंडल के अध्यक्ष आरके चौधरी, मंत्री उमाशंकर अग्रवाल, अजय कुमार मोदी, नगेंद्र सिंगतिया, संजीव कुमार शाह, कैलाशचंद्र अग्रवाल, दीपक बजाज, दीपक तोदी, कन्हैयालाल गिनोडिया, प्रमोद बजाज, जगदंबा तुलस्यान, विजय मोदी, अनूप कुमार सराफ, श्रीनारायण खेमका, पवन कुमार अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल, मनीष गिनोडिया आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ