सपा विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी | #NayaSaveraNetwork
![]() |
विधायक आर.के. वर्मा |
नया सवेरा नेटवर्क
- गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने का आदेश
प्रतापगढ़। जिले की विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने अपने समक्ष हाजिर नहीं होने पर रानीगंज क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक आर.के. वर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने के आदेश दिये हैं। अदालत द्वारा जारी वारंट के मुताबिक, न्यायाधीश स्नेहलता सिंह ने मंगलवार को जान से मारने की धमकी देने के एक मामले में समन जारी होने के बावजूद अदालत में हाजिर नहीं होने पर वर्मा को गिरफ्तार कर आगामी 12 दिसंबर को अदालत में पेश करने का आदेश दिया है।