जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, वाराणसी रेफर
- चाय पीने के लिए दुकान पर खड़े थे लोग
- बारात से लौट रही तेज रफ्तार कार ने 4 को रौंदा
मिठाई लाल सोनकर/इजहार हुसैन
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चाय की दुकान के पास खड़े चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई। आननफानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस गाड़ी और कार चालक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। जफराबाद कस्बे में सड़क किनारे चाय की दुकान पर कुछ लोग चाय पीने के लिए खड़े थे। उसी वक्त केराकत की तरफ से बारात से लौट रही तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर 4 लोगों को रौंद दिया। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया और एक की हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
हादसे में शाहनवाज 25 वर्षीय निवासी नैपुरा तड़ताला थाना जफराबाद, सेवालाल 50 वर्षीय निवासी हौज थाना जफराबाद तथा राजदेव यादव 62 वर्षीय निवासी बिगही थाना जलालपुर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जवाहिर पाल 21 वर्षीय निवासी नैपुरा तड़तला जफराबाद की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी और चालक को हिरासत में लेकर हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।
![]() |
Advt. |