गाजियाबाद में दिल्ली के फर्जी आधार के साथ बांग्लादेशी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गाजियाबाद। पुलिस ने दिल्ली में लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले एक बांग्लादेशी को धर दबोचा है...ये युवक लंबे समय से दिल्ली में ही रह रहा था और इसका नाम शहादत है...इसके पास से पुलिस ने बांग्लादेश सरकार द्वारा जारी पासपोर्ट और दिल्ली प्रदेश का फर्जी आधार कार्ड, एक स्कूटी, एक मोबाइल भी बरामद किया है...इसके दो साथी का फरार हो गए....ये लोग मिलकर बड़ी वारदातों को अंजाम देते थे...पूछताछ में बताया गया कि ये लोग अपनी पहचान को छुपाने के लिए दिल्ली प्रदेश का फर्जी आधार कार्ड दिखाया करते थे...इससे उनकी असली पहचान छुप जाती थी।
वहीं इस मामले पर स्थानीय भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि उनके दावे पर मोहर लग गई है...वह पहले से ही कहते आ रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी रोहनिया भर गए हैं तो अब दिल्ली में 5 लाख और एनसीआर में 10 लाख बस गया है...बिहार के मुख्यमंत्री ने तुष्टीकरण के नाते बांग्लादेश और रोहनिया को बसाने की तैयारी हो रही है... फिलहाल फरार हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों का गठन कर दिया गया है...पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |