जौनपुर: मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में युवा उत्सव का हुआ आयोजन | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में युवा उत्सव का हुआ आयोजन  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में शनिवार को जनपद स्तरीय युवा उत्सव/सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मोहम्मद हसन महाविद्यालय में किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के 15 से 29 वर्ष के कलाकार एवं युवक/महिला मंगल दल के सदस्यो एवं प्रान्तीय रक्षक दल जवानों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रीपेश गुप्ता जिला मंत्री भाजपा एवं विशिष्ठ अतिथि धनंजय सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समूह लोकगीत में निधि ग्रुप मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज ने प्रथम स्थान व एकता ग्रुप कंरजाकला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, समूह लोकनृत्य में बुलंदराज ग्रुप करंजाकला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, एकल लोकगीत तेजू प्रथम व विकास सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, स्टोरी रायटिंग में अवंतिका गुप्ता प्रथम व राजन पाण्डेय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, फोटोग्राफी में साकिब ने प्रथम, स्थान प्राप्त किया, पोस्टर मेकिंग में अभिषेक  प्रथम व एकल लोकनृत्य में जान्हवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में अखण्ड प्रताप यादव, लालमणि यादव,वेद प्रकाश उपाध्याय,जय विक्रात सिंह एवं रवि यादव व समस्त क्षे.यु.क.एवं प्रा.वि.द. अधिकारी एंव इन्द्राज यादव ने विशेष योगदान दिया। संचालन अब्बास ने किया। 

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर | A to Z सभी प्रकार के एडवरटाइजिंग के लिए सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें