जौनपुर: देश के विकास के लिए जन प्रतिनिधि होना भी जरूरी:रमेशचंद्र | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग हुआ समापन
जौनपुर। 45वीं वार्षिक जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन शनिवार को विधायक बदलापुर रमेशचन्द्र मिश्र एवं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व सदस्य नियम समिति विधानसभा द्वारा बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान में किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत बच्चों ने स्वागत गीत एवं पीटी परेड से किया। प्रतियोगिता में तहसील मडि़याहूं प्रथम, शाहगंज द्वितीय एवं सदर तहसील ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डीएम अनुज कुमार झा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल में यदि हार होती है तो इस हार से हमे निराश नहीं होना चाहिए और उस कमी में सुधार करते हुए आगे बढ़ कर जीत हासिल करनी चाहिए। विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र ने प्रतिभागी बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी देश के उज्जवल भविष्य है आप जितना प्रयास अपने जीवन में एक अधिकारी बनने में लगाते है, मैं चाहता हूॅ के कि आप सभी उतना ही प्रयास जनप्रतिनिधि बनने में भी लगाये क्योकि समाज एवं देश के विकास के लिए प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी आवश्यक है। अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने डीएम व विधायक रमेश चन्द्र मिश्र को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही कार्यक्रम संचालन के लिए समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, समस्त व्यायाम शिक्षक, अध्यापक एवं खेल अनुदेशक को धन्यवाद ज्ञापित किया। बच्चों में पुरस्कार के रु प में मेडल, प्रमाण पत्र एवं प्रोत्साहन राशि का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी, समस्त डीसी, समस्त एसआरजी एवं आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20A%20to%20Z%20%E0%A4%B8%E0%A4%AD%E0%A5%80%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%8F%E0%A4%A1%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A4%9F%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%97%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%209236196989,%209151640745%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
