जौनपुर: कपिलमुनि ने छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायजा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। छठ पूजा के पर्व को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि ने नगर के प्रतापगढ़ रोड पर स्थित झलियहवा तालाब पर पहुंचकर छठ पूजा की तैयारी का स्वयं जायजा लिया और वहां किसी भी ढंग से सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लेने का निर्देश कर्मचारियों को दिया। उन्होंने कहा कि छठ पूजा लोक आस्था का पर्व है इस पर्व में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे भाग लेते हैं ऐसी स्थिति में छठ पूजा घाट पर किसी भी प्रकार की तैयारी में कोई कमी ना रह जाए। उन्होंने नगर पालिका कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा की आज रात अथवा कल सुबह तक छठ पूजा घाट पर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाए जिससे भर्ती महिलाओं एवं श्रद्धालु भक्तों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न उठानी पड़े। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला, अवर अभियन्ता जलकल शिवानन्द वास्को सहित कई सभासद एवं छठ पूजा आयोजन से जुड़े लोग उपस्थित रहे।