नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में लगी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत एवं रख-रखाव में आ रही परेशानियों को देखते हुए राज्य वित्त आयोग निधि से 13 मीटर लम्बी हाइड्रोलिक लिफ्ट मशीन क्रय किया जिसका लोकार्पण शनिवार को अपरान्ह लगभग 3 बजे नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि एवं अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने संयुक्त रूप से पूजन-अर्चन कर किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि ने कहा कि नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर नगर के विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि नगर के प्रत्येक नगरवासी का यह अधिकार है कि वह नगर पालिका प्रशासन से मिलने वाली हर सुविधाओं का लाभ उठा सके। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि, अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ल, जलकल अभियन्ता शिवानन्द वास्को, लिपिक ज्ञान प्रकाश, ओंकार नाथ मिश्रा, भरतलाल सहित नगर पालिका के समस्त कर्मचारी एवं सभासदगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ