नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी जौनपुर। क्षेत्र के सई गोमती नदी के संगम स्थल पर स्थित राजेपुर रामे·ारम घाट का थाना प्रभारी जलालपुर राजेश यादव ने छठ पूजा की तैयारियां को लेकर निरीक्षण किया।इस घाट पर छठ पूजा करने वालों की बहुत भीड़ आती है।निरीक्षण के दौरान श्री यादव ने अपने विभाग के कर्मचारियों को लाइट व्यवस्था,गोताखोरों की मौजूदगी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा एंटी रोमियो टीम को सतर्क रहने के लिए निर्देशित किया ताकि किसी प्रकार की घटना दुर्घटना को रोका जा सके।निरीक्षण के दौरान सब इंस्पेक्टर घनश्याम पांडे, विजय सिंह,धर्मेंद्र सिंह,सुरेश सिंह, ओम सिंह,नीरज यादव,दीपक मौर्य, राम केवल निषाद सहित कई लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ