जौनपुर: कार की चपेट में आने से वृद्ध की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। खेतासराय-दीदारगंज मार्ग पर स्थित भदैला मोड़ के पास शनिवार की दोपहर कार की चपेट में आने से साइकिल सवार वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद भाग रहे चालक को पुलिस ने कार समेत पकड़ लिया। भदैला गांव निवासी अनिल कुमार पांडेय (65) दोपहर में खेत की सिंचाई करके साइकिल से घर जा रहे थे। गांव के मोड़ पर सड़क पार करते समय दीदारगंज की तरफ से आ रही एक तेज रफ़्तार कार की चपेट में आकर गम्भीर रूप घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से पहले पी एच सी सोंधी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जि़ला अस्पताल ले जानें पर चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।अनिल कुमार पाण्डेय अकेले घर पर रहकर खेती किसानी करते थे पत्नी और दो पुत्रों की मौत काफी पहले ही हो चुकी है। एक विवाहित पुत्री नीलम है। थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया की दुर्घटना मे मृत वृद्ध का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार चालक के विरु द्ध विधिक कारवाई की जाएगी।