जौनपुर: दीनी जलसे में उलेमाओं ने की तकरीर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुल्क में अमनो अमान के लिए मांगी गई दुआ
धर्मापुर जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा के उत्तर मुहल्ला में शुक्रवार की रात जलसा सीरतुन्नबी व इस्लाह मआशरह का आयोजन किया गया। इस दीनी जलसे में अकीदतमंदों ने शिरकत किया। उलेमाओं ने तकरीर की और शायरों ने नबी की शान में नातपाक पेश किया। मुल्क की तरक्की व अमनो अमान को लेकर दुआ के साथ जलसे का समापन हुआ। जलसे से खेताब करते हुए आजमगढ़ के मौलाना अबूजर साहब मदनी ने कहा कि इंसानों के लिये मुहम्मद साहब रहमत बनकर आये। अल्लाह के पैगम्बर ने आपसी भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस्लाह की शुरु आत अपने घरों से करें। जामिया हुसैनिया के मौलाना असद तौफीक कासमी ने कहा कि नबी के सीरत पर चलकर ही हमें कामयाबी मिल सकती है। जलसे की सदारत करते हुए जामिया ग्रुप के चेयरमैन मौलाना अनवार अहमद कासमी ने कहा कि तालीम हासिल करना बहुत जरूरी है। बिना तालीम के इंकलाब नहीं लाया जा सकता। जलसे की शुरु आत कारी हाफिज अशहद के तेलावते कलामपाक से हुआ। शायर कारी महमूद आलम बलियावी व हामिद रजा जौनपुरी ने नात शरीफ पेश किया। नेजामत मौलाना दाऊद आलम ने किया। जलसा कमेटी के निजामुद्दीन, राशिद कमाल, इमरान अहमद, इश्तेयाक, शमीम अहमद, कलीमुल्लाह, अब्दुल्लाह, फरहान, हसनैन अन्य ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर जामिया के वाइस चेयरमैन डॉ. अबू अकरम कासमी, इनामुल्लाह अंसारी, राहिल अहमद, सरपंच मो. तौफीक, हाफिज कमालुद्दीन, हाफिज खुशर््ाीद, जहीर अहमद इराकी, सभासद मो. आसिफ सिद्दीकी, मो. तौफीक अंसारी, अतीक अहमद, अमीक अंसारी, सलामुद्दीन आदि मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |